views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। करौली से सोमावास जाने वाले रास्ते पर झूलते तार तथा पेड़ों से लटकती केबल के चलते कड़बी भरी ट्रैक्टर में आग लगी। जानकारी में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मोतीलाल जोशी के खेत से लाइन निकल कर मोहन जोशी तथा लक्ष्मी लाल के खेत तक पहुच रही है। जिस पर विद्युत निगम द्वारा आधे रास्ते पर पोल लगाए हुए हैं तथा आधे रास्ते पर केबल पेड़ों के जुरमुट में से होकर पेड़ो पर लटकती हुई गुजर रही है। तथा उक्त केबल में जगह-जगह कट लगे हुए थे। वही रास्ते के बीच होकर गुजर रही लाइन के चलते शनिवार को गोशाला का कड़बी भरा ट्रैक्टर गुजर रहा था। कि केबल में कट के चलते सुखी कड़बी के टकराने से कड़बी ने आग पकड़ ली। तथा कड़बी धु धु कर कर जलने लगी आसपास के खेतों के ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी लगने पर मौके पर दौड़ पड़े। ट्रैक्टर चालक को आग के बारे में जानकारी दी तथा ग्रामीणों की सहायता से आग पर पानी छिड़कते हुए काबू पाने का प्रयास किया गया। इधर लाइन फाल्ट होने से करंट लगने से बच गए तथा निकुम जीएसएस से लाइन को बंद करवाया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली को होशियारी दिखाते हुए खाली कर दिया गया जिससे न केवल ट्रैक्टर ट्राली बचे वरन ड्राइवर भी जिंदा जलने से बच गया। गनी मत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन पास के खेत में ढाई बीघा की सूखी कड़ब के साथ सुखी लकड़ीयां जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने दौड़ दौड़कर पानी लाकर आग बुझाई। ग्रामीण मौके पर नहीं दौड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की लापरवाही के चलते केबल भी पेड़ों पर लटक रही है तो केबल में जगह-जगह कट लगे हुए हैं। निगम के अधिकारी कर्मचारियों को बताया गया लेकिन लापरवाही के चलते अब तक उसको दूरस्थ नहीं किया गया जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ। करौली के वाशिन्दों ने शीघ्र केवल बदलने की मांग के साथ यथास्थान पोल लगाने के लिए भी मांग की।
इनका कहना
केबल से कभी आग नही लगती । आग लगने का क्या कारण रहा जेएन से कहकर दिखवाते है
अजयसिंह
सहायक अभियंता बड़ीसादड़ी