views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में वांछित पांच हजार रुपए के इनामी अपराधी सहित कुछ तीन स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेन्ज उदयपुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र की पालना में एएसपी सरितासिंह के निर्देशन में व डीवाईएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता की विशेष टीम गठित की जाकर पुलिस थाना सांचौर जिला जालौर के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे वांछित पाँच हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त अम्बालाल पिता कालूराम गुर्जर निवासी हरियाखेडी को डिटेन कर पुलिस थाना सांचौर जिला जालौर को सूचित किया। उक्त वांछित अभियुक्त अम्बालाल गुर्जर पुलिस थाना मंगलवाड के प्रकरण में भी वांछित होने से गिरफतार किया गया एवं थाना हाजा के वांछित स्थाई वारण्टी शैलेन्द्र सिंह पिता उदयसिंह राजपूत निवासी जसवंतपुरा पुलिस थाना कानोड जिला उदयपुर को खमनोर जिला राजसंमद, योगेश पिता गौतम प्रजापत निवासी छिपो का आकोला जिला चितौडगढ़ को अम्बामाता उदयपुर से गिरफ्तार किया गया।