views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। जिले को जल संचय जन भागीदारी 1.0 के तहत जल संरक्षण कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्रेणी 3 में पुरस्कार के साथ 25 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए "जल संचयः जन भागीदारी 1.0" अभियान के अंतर्गत 1 अप्रैल 2024 से 31 मई 2025 तक जिला कलक्टर आलोक रंजन के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, वन विभाग, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग, जल संसाधन आदि विभागों द्वारा सामूहिक प्रयासों से कुल 7,540 जल संग्रहण एवं भूजल पुनर्भरण संरचनाओं यथा एनिकट, चैकडेम, तलाई, परकोलेशन टेक, रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, सोक पीट, रिचार्ज शाफ्ट आदि का निर्माण एवं जीर्णोद्वार कर जल संचय जन भागीदारी अभियान के पोर्टल पर प्रदर्शित किये गये। विभागो द्वारा किये इन जल संरक्षण एवं संग्रहण कार्यों की जिला कलक्टर द्वारा सराहना की गई।