views

सीधा सवाल। बेंगू। गोवंश तस्करी के आरोप में 09 साल से फरार स्थाई वारण्टी को बिजयपुर थाना पुलिस ने नीमच अनाज मण्डी से गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर के आदेश की पालना में जिला चित्तौड़गढ़ में वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे "विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र" के अनुक्रम में एएसपी सरिता सिंह तथा वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश के सुपरविजन में बिजयपुर थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत ने अपने नेतृत्व में एएसआई जयसिंह, कानि. सतीश व रणजीत सिंह द्वारा थाना बिजयपुर के अन्य राज्य के वांछित अपराधियों को चिन्हित कर उनके निवास व ठिकानों पर तलाश एवं मुखबीर तन्त्र के जरिये सुचना प्राप्त कर थाना के गोवंश तस्करी के मामले में विगत 09 वर्ष से फरार गोवंश तस्करी में वांछित स्थाई वारण्टी 35 वर्षीय विनोद कुमार उर्फ भूरा पुत्र अनिल कुमार जाटव निवासी गणेश स्कुल के पीछे यादव मौहल्ला बघाना थाना बघाना जिला नीमच एमपी को नीमच अनाज मण्डी से गिरफतार जाकर न्यायालय में पेश किया गया।