273
views
views

सीधा सवाल। कपासन। कपासन और भूपाल सागर क्षेत्र में गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ये कटौती दीपावली से पहले लाइन पेट्रोलिंग कार्य के कारण की जाएगी।सहायक अभियंता एईएन जेसी हेडा ने बताया कि 132 केवी कपासन जीएसएस पर दीपावली से पहले लाइन पेट्रोलिंग का काम किया जाएगा। इसी काम के चलते 132 केवी जीएसएस कपासन से जुड़े 33 केवी ओ/जी फीडर भूपालसागर, कपासन, सिंहपुर, हथियाना और उमंड प्रभावित रहेंगे।इसके अतिरिक्त 132 केवी जीएसएस भूपालसागर से जुड़े 33 केवी ओ/जी फीडर भूपाल सागर, आकोला और कांकरवा और इनसे संबंधित सभी क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।