views

सीधा सवाल। चिकारड़ा/ डूंगला। गायत्री सेवा संस्थान द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना द्वारा वित्तपोषित क्लाइमेट स्मार्ट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला किसान दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत भानुजा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भानुजा प्रशासक पाणी बाई जनवा, एफपीओ की अध्यक्ष दुर्गा देवी जनवा, निकुंभ की प्रगतिशील पशुपालक लक्ष्मी देवी जाट , गायत्री सेवा संस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक मीनल पाटनी उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों का स्वागत मेवाड़ी परम्परा के अनुसार साफा उपनना पहना कर किया गया । आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को कृषि में आधुनिक तकनीकों, जलवायु अनुकूल खेती (क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर), मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, फसल विविधीकरण, और पशुपालन में वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के तहत महिलाओं की आय बढ़ाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने एवं जलवायु परिवर्तन के अनुरूप खेती करने की पहल पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान महिला किसानों के साथ एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें सटीक उत्तर देने वाली महिलाओं को उपहार प्रदान किए गए। इससे कार्यक्रम में उत्साह और सहभागिता का वातावरण बना रहा।
सत्र में महिला किसानों को जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने, पशु पोषण, गोबर गैस संयंत्र एवं वर्षा जल संरक्षण के महत्व के बारे में भी व्यावहारिक जानकारी दी गई।
भानुजा ग्राम की अनेक महिला किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के सफल संचालन में आईटीसी द्वारा संचालित भानुजा किसान उत्पादक समूह एवं ग्राम पंचायत भानुजा का विशेष सहयोग रहा।