views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर मूंगफली एवं सोयाबीन की खरीद हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी।
उप रजिस्ट्रार संजय शर्मा ने बताया कि किसान अपने ऑनलाइन गिरदावरी, बैंक खाता पासबुक तथा जन आधार कार्ड साथ लेकर नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर पंजीयन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिना ऑनलाइन गिरदावरी के पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मान्य नहीं होंगे।
जिले में समर्थन मूल्य पर मूंगफली एवं सोयाबीन की खरीद चित्तौड़गढ़, बड़ी सादड़ी, डूंगला, बेंगू, पारसोली, निंबाहेड़ा, मांगरोल, अरनोदा, ऊंखलिया, मेलाना एवं जावदा केंद्रों पर की जाएगी।
मूंगफली का समर्थन मूल्य ₹7,263 प्रति क्विंटल तथा सोयाबीन का ₹5,328 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
उप रजिस्ट्रार ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर पंजीयन कराकर राज्य सरकार की समर्थन मूल्य योजना का लाभ अवश्य उठाएं।