views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। समूह लोन के नाम से साईबर ठगी हेतु बैंक खाते खुलवाकर ठगी करने के मामले में पिछले 09 माह से फरार आरोपी को कपासन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को राशमी थाने के जाडाना निवासी लक्ष्मण अहीर पुत्र सुरजमल अहीर ने पुलिस थाना राशमी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके व उसके मिलने वाले अन्य लोगो से दिनेश खटीक निवासी चटावटी ने समुहलोन योजना से लोन करने की कहकर बैंक खाता खुलवाया ओर उनके नाम से नई सीम कार्ड खरीदी। बैंक की पास बुक, ए.टी.एम कार्ड, नई सीम कार्ड दिनेश खटीक हमारे से लेकर गया। उन्होंने जानकारी की तो किसी ने हमारे को बताया कि आपके साथ साईबर फ्रॉड हो सकता हैं। जिस पर लक्ष्मण ने ई-मित्र पर जाकर पता किया तो उनके बैंक खाते में रूपये आ रहे है और निकल रहे हैं। दिनेश व उसके साथीयो ने मिलकर उनके साथ साईकर ठगी की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर ठगी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी कपासन के जिम्मे किया गया। पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपी दिनेश खटीक व किशन खटीक को गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपी कृष्णपाल सिह शक्तावत की गिरफ्तारी शेष थी।
रेंज मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे पुराने व वांछित आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष ऑपरेशन "सुदर्शन चक" के अन्तर्गत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिह व वृताधिकारी कपासन हरजी लाल यादव के निर्देशन मे थानाधिकारी कपासन सुनील शर्मा व कानि. सुशील, महेन्द्र व मोहनलाल द्वारा उक्त मामले में फरार चले रहे वांछित आरोपी कृष्णपाल सिह शक्तावत उर्फ जानु बन्ना पुत्र राजकुमार सिंह शक्तावत राजपुत निवासी रोलाहेडा पुलिस थाना चंदेरीया जिला चित्तौडगढ़ की तलाश कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत करवाया गया हैं। प्रकरण की घटना में संलिप्त अन्य लोगो के सम्बन्ध मे कृष्णपाल सिह से गहन पूछताछ की जा रही हैं।