views

सीधा सवाल। बेगूं। बेगूं नगर में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर रविवार दोपहर 12 बजे बेगूं पुलिस थाने में बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा, नायब तहसीलदार विष्णुलाल यादव की उपस्थिति में शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बेगूं नगर के कुछ प्रमुख मार्गों में जलते हुए पटाखें फेंकने पर वालों पर सख्त कार्यवाही होगी। जानकारी के अनुसार बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, बेगूं सीआई शिवलाल मीणा, ईओ विष्णु यादव की उपस्थिति में आयोजित हुई सीएलजी सदस्यों की बैठक में बताया गया कि दीपावली पर शाम के समय नगर के प्रमुख चौराहों और रास्तों पर जलते हुए पटाखें फेंकने से रौशनी देखने बाजारों में निकलने वाली महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही हरसमय हादसों का भी अंदेशा बना रहता है। इस पर प्रशासन और सीएलजी सदस्यों ने गंभीरता दिखाते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांधी चौक से केसरिया चौक, लालबाई-फुलबाई चौक, पुराने बस स्टैंड तक शाम 7 बजे से 10 तक कोई पटाखे नही चलाए जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा व सादा वस्त्रधारी पुलिसकर्मियों द्वारा सतत् निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन ने अपील की है कि दीपावली का त्यौहार खुशियां मनाने का त्यौहार है, सभी इसे आपसी भाईचारे और शालीनता से मनाएं। किसी घटना या अनहोनी की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें और शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन हर समय नगरवासियों की सेवा में तत्पर है।