840
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती मोड़ाखेड़ा गांव में आवारा सांड के हमले से एक किसान की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेत में घुसे सांडों को भगाने का प्रयास कर रहा था।पांडोली स्टेशन चौकी प्रभारी दुर्गा लाल ने बताया कि मोड़ा खेड़ा निवासी लहरू लाल पुत्र भेरू लाल जाट बुधवार शाम करीब 6 बजे अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान खेत में दो आवारा सांड घुस आए। उन्हें बाहर निकालने के प्रयास में सांडों ने लहरू लाल पर हमला कर दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल लहरू लाल को तुरंत इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ अस्पताल ले जाया गया।जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के पुत्र पन्ना लाल ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।