views
सीधा सवाल। बेगूं। विशाल प्रॉपर्टीज और मॉर्निंग क्रिकेट क्लब बेगूं के संयुक्त तत्वावधान शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छापरा के खेल मैदान में क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। जानकारी के अनुसार विशाल प्रॉपर्टीज और मॉर्निंग क्रिकेट क्लब बेगूं के संयुक्त तत्वावधान आयोजित हो रहे क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ शुक्रवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष एडवोकेट कैलाशचन्द्र शर्मा, बजरंग व्यायामशाला के शंभूलाल डिडवानिया सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों का सम्मान किया गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी रूपाजी धाकड़ अमरपुरा के वंशज गोपीलाल धाकड़, गोकुल धाकड़ कल्याणपुरा के वंशज जगदीश धाकड़, घनश्याम शर्मा के वंशज कमलेश उपाध्याय, रतनलाल बिल्लू के वंशज शेखर बिल्लू, सुंदरलाल पटवा के वंशज सुनील पटवा का माल्यार्पण कर उपरना व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। बताया गया कि क्रिकेट महाकुंभ में बेगूं विधानसभा क्षेत्र की 51 टीमें भाग ले रही है। कार्यक्रम के अंत में विशाल प्रॉपर्टीज के प्रोपराइटर विशाल बिल्लू ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन धीरज नाहर ने किया।