views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया सेवा संस्थान एवं कृष्णा क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 25वीं तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में जलखेड़ी टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि रायपुरिया आकोला टीम उपविजेता रही।
ट्रॉफी वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी शेर सिंह चौहान भाटखेड़ा, नंदलाल रायका, रमेश गाडरी, वीरेंद्र मेहता, अशोक चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
श्री सांवलिया सेवा संस्थान के मुख्य सचिव नारायण सिंह राजावत ने सभी आगंतुकों, खिलाड़ियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया तथा घोषणा की कि आगामी वर्ष प्रतियोगिता को और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।
समारोह को संबोधित करते हुए शेर सिंह चौहान ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि जीत-हार खेल का हिस्सा होती है। जो हारते हैं, उन्हें निराश न होकर अगली बार और मेहनत से खेलना चाहिए।
अंत में अशोक चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन शाहरुख ने किया। इस अवसर पर निर्मल खारोल, राज बैरागी, भरत लोहार, सुरेंद्र खारोल सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।