views
सीधा सवाल। मंडफिया। चित्तौड़गढ़ जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता एवं चयन प्रतिस्पर्धा का आयोजन 28 अक्टूबर प्रातः 9 बजे से मंडफिया सांवलिया जी में किया जाएगा।
जिला कबड्डी संघ सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 60 किलोग्राम तक वजन वाले बालक तथा 55 किलोग्राम तक वजन वाली बालिकाएं भाग ले सकेंगी। यह प्रतियोगिता केवल चित्तौड़गढ़ जिले के मूल निवासी खिलाड़ियों के लिए होगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों को मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की दो-दो फोटोकॉपी तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रतियोगिता स्थल पर संघ सचिव को प्रस्तुत करनी होगी।
उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर 2009 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे।
प्रतियोगिता के बाद चयनित बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें जिले का प्रतिनिधित्व 35वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में करेंगी, जो 04 से 07 नवम्बर 2025 तक रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालचंदपुरा, निवारू रोड, झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित होगी।