views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। स्थानीय नूतन माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक के समस्त निजी विद्यालय संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फीस निर्धारण समिति एवं भौतिक सत्यापन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल निंबाहेड़ा के संचालक कमलेश वैष्णव को गैर-अनुदानित निजी स्कूल संचालक संघ, ब्लॉक निंबाहेड़ा का ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर 70 से अधिक विद्यालय संचालक उपस्थित रहे जिन्होंने वैष्णव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। बैठक में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, सईद खान, अशोक वैष्णव, संजय साहू, अरुण मालवीय, निर्मल पंडित, मनीष संचेती, प्रहलाद शर्मा, मनीष कुमावत, राजीव तकियार, दशरथ सिंह, शेखर कुमावत, प्रकाश चंद्र सुथार, कपिल तिवारी, प्रदीप मारू, नीरज अग्रवाल, दौलतराम भट्ट, राकेश कुमावत, मनोहर सिंह राजपूत, आशीष सुखवाल, निलेश सावंत, उदयलाल शर्मा, मनीष अछवानी, तेजप्रकाश श्रीमाली, बृजेश वैष्णव, परमेश्वर पाटीदार, नीरज नारायणीवाल, जमनालाल मेनारिया, श्रीमती बी.के. राजावत, बेबी शाहीन, सलमा बी सहित अनेक संचालक उपस्थित रहे। संचालकों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश वैष्णव को फूलमालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।