चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - ग्रामीण बालिका सुमन जाट ने कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। अमितत्वा ह्यूमन वैल्यूज क्लब एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस, एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश ने मध्यावकाश में अमितत्वंश 2025 का आयोजन किया। यह ऑनलाइन फेस्ट रचनात्मकता, सहानुभूति और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिसका मार्गदर्शन निदेशक डॉ. सुजाता खांडिया और मुख्य वक्ता समृद्धि खंडेलवाल ने किया। इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. वर्षा गोयल, डॉ. कविता खुराना और छात्रों ने किया। उक्त प्रतियोगिता में निंबाहेड़ा क्षेत्र के कई छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। जिसमें सुमन जाट ने राउमावि बोरखेड़ी विद्यालय का नाम को गौरवान्वित करते हुए कविता प्रतियोगिता में प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया। आशा गुर्जर और मोनिका तेली को प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इन छात्रों का मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रधानाचार्य अनिल चेलावत व वरिष्ठ प्रबोधक सरोज सिंहल ने किया।