views
सीधा सवाल। बेगूं। वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाएं जा रहे ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत बेगूं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छः स्थाई वारंटियों गिरफ्तार व एक बाल अपचारी वारण्टी डिटेन किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर, रेेन्ज उदयपुर के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया गया। इस सम्बध मे जिले के समस्त थानाधिकारी को अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिगड़ व पुलिस उप अधीक्षक बेगूं सुश्री अजंलि सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे हैड कानि भगवानलाल, कानि ललितसिह, विजय, बालकिशन, धमेन्द्र, सुरेन्द्र, रमेश व सुमेर की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा करीब 5–7 सालो से अलग अलग मामलो मे फरार अभियुक्त स्थाई वारंटी भैरूलाल पिता देवीलाल जाति बंजारा निवासी सुवाणिया थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ जो थाना टिडी जिला उदयपुर, मुरली पिता रामेश्वर निवासी पिपली खेडा थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ जो थाना गोर्वधन विलास जिला उदयपुर, मस्तराम उर्फ सुरेन्द्र पिता रामेश्वर कंजर निवासी पिपलीखेडा थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ जो थाना गोर्वधन विलास जिला उदयपुर में वांछित होने से थाना बेगूं क्षैत्र मे निवासरत होने से डिटेन किया जाकर संबंधित थाना को सूचित किया गया है। इसी प्रकार स्थाई वारण्टी अल्ताफ पिता फकरूद्वीन रंगरेज मुसलमान निवासी दर्जीयो के मंदिर के पास बेगूं जिला चित्तौड़गढ़, अल्ताफ थाना केलवाडा व थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द मे वाछित होने से तथा महेन्द्र उर्फ महेन्द्रिया कन्जर निवासी कन्जर बस्ती मण्डावरी, थाना बेगूं व प्रकाश पिता मुकेश कन्जर निवासी तितरवास तहसील अकलेरा पाटन थाना सदर झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया एवं एक बाल अपचारी को डिटेन कर सम्बधित न्यायालय मे पेश किया गया।