views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट, चित्तौड़गढ़ द्वारा रविवार को महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ में निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 152 रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर का शुभारंभ राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्था के संरक्षक वीर डॉ. ए. एल. जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. सी. एल. महावार तथा महावीर इंटरनेशनल के जोन चेयरमैन वीर सी. एम. बोकड़िया की विशेष गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर के दौरान 85 रोगियों के नेत्र परीक्षण कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। इनमें से 36 रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
साथ ही 39 रोगियों का रक्तचाप परीक्षण तथा 28 रोगियों की ब्लड शुगर जांच की गई। शिविर में कुल 119 ओपीडी दर्ज हुई।
डॉ. खेडिया ने रोगियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर सर्जरी हेतु योग्य रोगियों को प्रमाणित किया।
डॉ. प्रतिष्ठा छिपा ने नेत्र रोगियों का विस्तृत परीक्षण किया, वहीं डॉ. संध्या गौर द्वारा आंख के पर्दे की जांच में 23 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। जिन रोगियों को आगे की विस्तृत जांच या सर्जरी की आवश्यकता थी, उन्हें गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर रेफर किया गया।
मोतियाबिंद से चयनित रोगियों के ऑपरेशन महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ में डॉ. प्रतिष्ठा छिपा एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क किए जाएंगे।
शिविर की सफलता में के. एम. मेहता, राजेंद्र संचेती, सी. एम. रांका, रतन संजेती, अल्लानूर, सी. पी. जैन एवं अभय संजेती सहित अनेक सेवाभावी सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।