views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भाजपा जिला कार्यालय ओछड़ी पर रविवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी बचत महोत्सव का विधानसभा सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने की। वहीं मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि गौतम दक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। दक ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश के आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी सशक्तिकरण का संकल्प है।” उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान नई ऊँचाइयों तक पहुंचाई है और अब देश विश्व की पांचवीं नहीं बल्कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मूल संदेश है वोकल फोर लोकल। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं नागरिको से आह्वान किया कि वे स्थानीय उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग करें और स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। इस दौरान जिला महामंत्री, चित्तौड़गढ़ प्रधान आदि ने भी विचार व्यक्त किए। उदयपुर देहात प्रभारी आईएम सेठिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। इसके समापन में “विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत” का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।