views
 
                                                    	
                                                
                                            गब्बर सिंह प्रदेश महामंत्री एवं मंगल अहीर जिलाध्यक्ष नियुक्त
सीधा सवाल।निम्बाहेड़ा ।
राजस्थान यादव युवा महासभा की बैठक जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वपन घोष यादव ने की। इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र यादव एवं नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन यादव उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संगठन के विस्तार की घोषणा करते हुए कार्यकारिणी में नई नियुक्तियाँ की गईं। चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर को प्रदेश महामंत्री, बंशीलाल अहीर को प्रदेश उपाध्यक्ष, मदन अहीर को प्रदेश सचिव, तथा माधव लाल अहीर को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
इसी क्रम में मंगल अहीर को यादव युवा महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वपन घोष यादव ने कहा कि युवा समाज की शक्ति हैं, और संगठन का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक एकता, शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। बैठक में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में युवा प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        