views
 
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। बिनोता। समीपवर्ती रानीखेड़ा स्थित श्री कल्लाजी राठौड़ मंदिर पर देव उठनी एकादशी के अवसर पर एक शाम दादा होकम बालाजी महाराज एवं ठाकुरजी श्री कल्लाजी राठौड़ के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम दादा होकम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। मंदिर के सेवक जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि 1 नवंबर (देव उठनी एकादशी) की रात 8 बजे से मंदिर परिसर में भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें मेवाड़ म्यूजिक ग्रुप ढोरिया के बैनर तले भजन गायक कमलेश राव, भगवती लाल, दुर्गेश कुमार लादू पूरी सहित कई प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी।
भजन संध्या से पूर्व उसी दिन सुबह मंदिर परिसर से 51 प्रभात फेरियों के साथ शोभायात्रा का जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें श्रद्धालु बैंड-बाजों के साथ भाग लेंगे। शोभायात्रा के बाद सुबह 11 बजे महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।
 
                         
                         
                                                 
                                                     
                                                     
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        