views
सीधा सवाल। कपासन। गुण नियंत्रण प्रोग्राम अंतर्गत रबी 2025-26 के अंतर्गत कपासन के विभिन्न बीज खाद कीटनाशक प्रतिष्ठान भेरुनाथ बीज भंडार कपासन से बीज एवं कीटनाशक के नमूने आहरित किए गए।कृषि अधिकारी प्रशांत कुमार जाटोलिया एवं हीरा लाल सालवी कपासन के द्वारा 6 नमूने कीटनाशक एवं 3 नमूने बीज़ के नमूने आधारित किए गए।आहरित नमूनो की गुणवत्ता जांच हेतु इन्हें राज्य की विभिन्न कीटनाशक एवं बीज प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं मैं भिजवाए जाएंगे।परीक्षण के पश्चात आए परिणाम में अगर यह नमूने अमानक आते हैं तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । राज्य सरकार के सख्त आदेश हैं कि किसानों को गुणवत्ता पूर्वक विभिन्न आदान मिले,आहरण की प्रक्रिया के दौरान सहायक कृषि अधिकारी बालू लाल शर्मा, नाना लाल माली कृषि अनुसंधान अधिकारी कपासन एवं अभिषेक कुमावत कृषि अन्वेंशक आदि उपस्थित रहे।प्रशांत कुमार जाटोलिया ने बताया कि किसानों को किसी भी प्रकार का आदान खरीदते समय पक्का बिल जरूर लेवे।