views
सीधा सवाल। बिनोता। भगवानपुरा। राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर के तहत गुरुवार को भगवानपुरा ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निराकरण करवाया।
कलेक्टर ने शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने सभी विभागों के काउंटर पर जाकर कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने शिविर में उपस्थित बुजुर्गों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से समाधान करवाया।
एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि शिविर में पुस्तैनी पट्टे, राजस्व शुद्धिकरण, आपसी बंटवारा, विश्वकर्मा पेंशन, नामांतरण, विद्युत विभाग, पालनहार योजना से जुड़े सभी प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शिविर में पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, एसडीएम विकास पंचोली, तहसीलदार घनश्याम जारवार, विकास अधिकारी लक्ष्मण खटीक, नायब तहसीलदार दिव्यांश कांत, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता पीसी बैरवा, बीसीएमओ डॉ. अनुराधा मीणा, डॉ. दिनेश मेघवाल, कृषि विभाग के कमलेश नागर, बैंक प्रतिनिधि पटवारी मनोज चौधरी, ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि रामेश्वर पटेल, पीईओ मोहम्मद राशिद खान सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर आलोक रंजन की संवेदनशील कार्यशैली और तत्परता से ग्रामीण बेहद खुश नजर आए। ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर ने जिस प्रकार व्यक्तिगत रूप से समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान कराया, वह सराहनीय है। शिविर में पुस्तैनी पट्टों का वितरण और निक्षय किट भी प्रदान किए गए।