1197
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के सभी थानों और मुख्यालयों पर आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करना है। इसमें पुलिसकर्मी, छात्र, सामुदायिक पुलिसिंग के सदस्यों और नागरिकों ने देशभक्ति का संदेश दिया। दौड़ सुबह 7 बजे एक से 1.5 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई, जो राष्ट्रीय समरसता का प्रतीक बनी। बस्सी पुलिस के तत्वाधान में पौधारोपण किया गया व मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान थाना अधिकारी चम्पाराम मेघवाल, सहित पुलिस स्टॉफ व सी एल जी सदस्य सहित ग्रामीण शामिल हुये।