views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत सभी विद्यालयों में शुक्रवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाना था। इसी संदर्भ में चिकारड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ महात्मा गांधी विद्यालय में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। जानकारी में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल कीर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के तहत 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को अभिभावक अध्यापक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में बच्चों के साथ अभिभावको ने अपनी अपनी समस्याओं को अध्यापकों के सामने रखा वही अध्यापकों द्वारा बालकों की पढ़ाई को लेकर सर्वत्र हिस्ट्री पेरेंट्स के सामने प्रस्तुत करते हुए सभी गतिविधियों से अवगत करवाया। कई ऐसे तथ्य सामने आए की जिसमें बच्चों की कमजोरी को अभिभावकों तक पहुंचाया गया। बच्चों के अनुशासन को लेकर भी चर्चाएं हुई। इसके साथ ही कई अभिभावकों द्वारा विद्यालय की कमियां भी बताई जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के कक्षा कक्ष में बच्चों की शैतानियां रोकने के लिए कैमरे की व्यवस्था की मांग रखते हुए उसको शीघ्र पूरा करने की बात कही वही शौचालय मूत्रालय साफ सफाई व्यवस्था भी कायम रखने की बात भी सामने आई। इसके साथ ही यह भी चर्चा अभिभावकों द्वारा की गई की लंच में बालकों को गेट से बाहर निकलने की परमिशन नहीं दी जावे। जिससे बालक बालिकाओं के सामने आ रही कई समस्याओं का समाधान हो सकेगा। पीटीएम अवसर पर महात्मा गांधी विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भामाशाह ललित कुमार धींग द्वारा स्कूल में 10 कुर्सियां भेंट की गई। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकों के साथ अभिभावक उपस्थित थे ।