views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नगर परिषद के वार्ड नं. 19 में शनिवार को राजकीय सफाई कर्मचारी के साथ वार्डवासी द्वारा मारपीट व अभद्रता किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस एवं अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद प्रशासक व आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष जीवन कोदली ने बताया नगर परिषद के वार्ड नं. 19 में मंगलवार 1 नवम्बर को प्रातः अपनी ड्यूटी करते समय राजकीय सफाई कर्मचारी के साथ वार्डवासी द्वारा मारपीट व अभद्रता की गई व राजकीय कार्य में बाधा पहुँचाई गई। ज्ञापन द्वारा अपराधी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई अन्यथा पांच दिवस बाद टूल डाउन हड़ताल की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन की होगी।
इस दौरान अभासम कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विजय चौहान अभासम संघ संभागीय अध्यक्ष दिलीप बेनीवाल, जिलाध्यक्ष महेन्द्र राठौड़, अभा मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय लोठ, नगर अध्यक्ष संतोष टांक, जिला उपाध्यक्ष युवराज कंडारा, पंकज लोठ, एसआई सत्यनारायण बेनीवाल, बालमुकुन्द गारू, लाली बाई, जमादार कमल किशोर गारू, रमेश गेंगट, मयंक टांक, रतन माली, शंकर लोठ, रतन बेनीवाल, विजय चनाल, रतन कोदली, विनोद देसाई, ममता देसाई, आरती खोखर, श्यामलाल कंडारा, नीतिन गोरण, अमन खोखर, सोनू गोरण, राहुल लोठ, राहुल कंडारा, वरूण मल्होत्रा सहित यूनियन पदाधिकारी, वाल्मीकि समाज के कई वरिष्ठजन मौजूद रहे।