views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ खंड तृतीय की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी करते एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित वैन में कुरकुरे के पैकेट की आड में डोडा चुरा की तस्करी की जा रही थी। नारकोटिक्स की टीम गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में जुटी है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान के क्रम में विशिष्ट सूचना के आधार पर, सीबीएन चित्तौड़गढ़-3 डिवीजन ने डोडा चुरा पकड़ा है। टीम ने एनएच-27 कोटा-चित्तौड़गढ़ रोड पर बस्सी टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की थी। मुखबिर से विशेष सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कोटा-चित्तौड़गढ़ रोड पर राजस्थान के पंजीकरण नंबर वाली अपनी मारुति वैन में अवैध डोडा-पोस्त ले जा रहा हैं इस पर सीबीएन चित्तौड़गढ़-3 के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई। टीम शनिवार सुबह सुबह रवाना की गई। टीम ने संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की पहचान करने के बाद इसे बस्सी टोल प्लाजा के पास रोक लिया गया। वैन की गहन तलाशी लेने पर कुरकुरे के पैकेटों के नीचे छिपा कर रखा गया 80.530 किलोग्राम डोडा चुरा बरामद हुआ। सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद डोडा चुरा को जब्त कर लिया। इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।