views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत केली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्रामीण सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर उपस्थित रहे, वहीं शिविर की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने की। शिविर प्रभारी विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेड़ा एवं सहायक शिविर प्रभारी घनश्याम जरवार, तहसीलदार निम्बाहेड़ा के निर्देशन में प्रातः 10 बजे से शिविर की कार्यवाही प्रारंभ हुई।
शिविर स्थल पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विभागों की लाभकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए बैनर, पोस्टर एवं सूचना सामग्री प्रदर्शित की गई तथा पात्र व्यक्तियों को मौके पर योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।
शिविर में हुआ महत्वपूर्ण कार्य
ग्राम पंचायत केली में अतिथियों ने ग्रामीण लाभार्थी परिवारों को स्वामित्व के पट्टे वितरित करने के साथ, नामान्तरण, खाता शुद्धि के प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही आपसी सहमति से विभाजन के प्रकरण भी निपटाए गए। शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से ग्रामीणों की शुगर एवं बीपी की जांच की गई। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों ने आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान कर संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया।
जनप्रतिनिधियों की रही विशेष सहभागिता
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रमुख चितौड़गढ़ गब्बर सिंह अहिर, रामगोपाल झंवर, मनोज अग्रवाल, प्रहलाद उपाध्याय, दिनेश शर्मा, प्रहलाद पाटीदार, कंवरलाल कच्छावा, पंकज सेन, भंवर कच्छावा, सोनू झंवर, विजय कुमावत, चंपालाल कच्छावा, नारायण कच्छावा, रतनलाल भील, शंभू लाल भील, भंवर लाल भील, मुकेश कच्छावा, राजकुमार अग्रवाल, अतुल बैरागी, दशरथ प्रजापत, नेपा कच्छावा, तरुण तेली आदि सहित पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिविर के लाभार्थियों ने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से आमजन को दी जा रही राहत एवं सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया।