views
सीधा सवाल। कपासन। बालारड़ा मार्ग हाइवे रोड़ कपासन पर स्थित अघोरेश्वर महादेव मंदिर पर आनन्द अघोरी महाराज एवं अघोरेश्वर महादेव के सत्रहवें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन नवंबर से दो दिवसीय विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। श्री अघोरेश्वर महादेव के रमेश चंद्र जोशी गुरु जी के अनुसार तीन नवंबर सांय सवा सात बजे महारुद्राभिषेक का आयोजन होगा। चार नवंबर तड़के तीन बजे अघोरी अभिषेक, चार बजे भष्मी अभिषेक, सवा पांच बजे भष्मी एवं गादी दर्शन, प्रातः साढ़े दस बजे एक सौ आठ नारियल से हवन, अपराह्न साढ़े तीन बजे महाआरती, चार बजे अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजको की ओर से पाटोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। इस दौरान श्री अघोरेश्वर महादेव सेवा समिति की ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धार्मिक लाभ लेने की अपील की गई। धार्मिक कार्यक्रम के सफलतापूर्वक निर्वहन हेतु सेवा समिति के नरेंद्र तुलछीया, श्याम लाल तिवारी,अखिलेश तिवारी,मुरली दास वैष्णव, उमा शंकर जोशी,रत्नदीप गिरजा शंकर त्रिपाठी सहित सभी सदस्य पाटोत्सव की तैयारीयो में जुटे हुए हैं।