views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस मुख्यालय जयपुर ने आदेश जारी करके प्रदेश में 180 पुलिस उप अधीक्षक के स्थानांतरण किए हैं। इसमें चित्तौड़गढ़ जिले में भी बदलाव हुआ है। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित एसटीएससी सेल की डिप्टी शिवन्यासिंह को गंगरार लगाया है, तो वहीं भदेसर डिप्टी विनोद कुमार लखेरा को लगाया हैं
महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा ने बीती रात को आदेश जारी कर प्रदेश में 180 पुलिस उप अधीक्षक के स्थानांतरण किए हैं। इसमें चित्तौड़गढ़ डिप्टी विनय कुमार विनय चौधरी को साइबर क्राइम उदयपुर लगा डीएम साइबर क्राइम कोटा शहर विनोद कुमार लखेरा को भदेसर डिप्टी, वर्तमान भदेसर डिप्टी अनिल कुमार शर्मा को जोधपुर के मंडोर में सहायक आयुक्त लगाया हैं। इसी प्रकार जीआरपी कोटा से शंकर लाल मीणा को रावतभाटा डिप्टी तो चित्तौड़गढ़ यातायात डिप्टी रामेश्वरलाल को अब छोटीसादड़ी लगाया।