views
सीधा सवाल। भूपालसागर। कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने मातृकुंडिया बांध के जलभराव और जल रिसाव से जूझ रहे किसानों और ग्रामीणों को स्थायी राहत दिलाने के लिए निर्णायक कदम उठाया है। विधायक जीनगर ने संभागीय आयुक्त, उदयपुर की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेकर किसानों की पीड़ा को मजबूती से प्रस्तुत किया, जिसके परिणामस्वरूप समस्या के समाधान हेतु तत्काल और दीर्घकालिक निर्णय लिए गए । विधायक जीनगर ने बताया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों को फसल के नुकसान की चिंता से मुक्त करना है। उन्होंने जोर देकर कहा, "किसान खुशहाल होगा, तभी धरती पर हरियाली मुस्कुराएगी।"
-: बैठक में किसानों के हित में लिए गए प्रमुख निर्णय :-
मातृकुंडिया बांध से 6 फीट पानी बनास नदी में छोड़ा जाएगा, जिससे बांध का जलस्तर तुरंत कम होगा और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। जल संसाधन एवं कृषि विभाग के अधिकारी एक संयुक्त तकनीकी रिपोर्ट तैयार करेंगे ताकि भविष्य में फसलों के नुकसान को रोका जा सके। जल रिसाव प्रभावित क्षेत्रों में नालों की सफाई और नए नालों/ट्रेंच वाल के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे जल निकासी सुचारु हो सके । बैठक में राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ती माहेश्वरी, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, तथा उदयपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा के जिला कलक्टर व विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।