views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, चित्तौड़गढ़ में आज एक गरिमामयी समारोह के दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने वनस्पति शास्त्र विभाग के सह आचार्य डॉ. अरुण चौधरी द्वारा लिखित प्लांट फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री विषय की पुस्तक का विमोचन किया। डॉ अखिलेश चाष्टा ने स्वागत उद्बोधन के साथ इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. हेमेंद्र नाथ व्यास, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कुकङा, संकाय सदस्यगण, छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। पुस्तक के लेखक डॉ अरुण चौधरी ने बताया कि यह नवीन पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप लिखी गई है जो कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुसार बीएससी वनस्पति शास्त्र विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी। प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास ने जिला कलेक्टर का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से उनको अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने नवप्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण करते हुए कहा कि — "ज्ञान और साहित्य समाज के बौद्धिक उत्थान का आधार हैं, और इस प्रकार के शैक्षिक कार्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं तथा विद्या हमेशा व्यक्ति को विनय प्रदान करती है।"
इसी अवसर पर आगामी यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। यूथ पार्लियामेंट का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, संवाद कौशल एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजू बालोत तथा ऋतु वर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ अरुण चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ भारती मेहता, डॉ राजेश डांगी डॉ पीयूष शर्मा डॉ भारती वीरवाल प्रोफेसर संदीप शर्मा डॉ गुणवंती मल्होत्रा डॉ अनिल चौहाड़िया, डॉ निर्मल देसाई, डॉ कैलाश नायमा, डॉ भरत वैष्णव, बालकृष्ण लढा, डॉ हेमलता महावर, डॉ कंचन वर्मा आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।