views
सीधा सवाल। बिनोता। समीप श्री कल्याण नगरी रानीखेड़ा कल्याण धाम मंदिर पर हजारों कल्याण भक्तों की उपस्थिति में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, उल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मंदिर के गादीपति जितेंद्र वैष्णव एवं श्री दादा होकम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ प्रातःकालीन 101 गांवों से आई प्रभात फेरियों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा के साथ हुआ,बालाजी महाराज एवं श्री कल्लाजी महाराज के कल्याण धाम मंदिर से भव्य शोभा यात्रा का जुलूस बैंडबाजो के साथ प्रारंभ हुआ
शोभायात्रा के जुलूस में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मंदिर की पावन गादी से जुड़े हजारों श्रद्धालु, भक्तगण एवं साधक गण वीर कंवर कल्ला जी राठौड़ के आशीर्वचन प्राप्त किया
गादी स्थल पर करीब 71 जोड़ो की गोद भराई का विशेष आशीर्वाद कार्यक हुआ
प्रातः भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भक्ति गीतों, ध्वज पताकाओं और जयघोष के साथ भाग लिया। दिन में प्रसाद वितरण एवं सामूहिक भोजन का दिव्य आयोजन हुआ,
पूरे आयोजन की व्यवस्था श्री कल्ला जी गादीपति जीतेन्द्र वैष्णव के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में श्री कल्याण धाम सेवा समिति द्वारा की गई। विशेष बात यह रही कि लगभग 5 से 7 हजार श्रद्धालुओं की उपस्थित में केवल 15 से 20 समर्पित सेवकों ने तन-मन-धन और आत्मीयता से सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला। इन सेवकों की निष्ठा, समर्पण भावना, सेवाभाव और तत्परता अपने आप में एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है।
गादीपति जीतेन्द्र वैष्णव की सादगी, सरलता और विनम्रता पूरे आयोजन की आत्मा रही। बिना किसी दिखावे के, सामान्य जन की तरह सेवा समिति के साथ रहकर आयोजन को पूर्णता तक पहुंचाना वास्तव में “दादा कल्ला जी” के आशीर्वाद का ही चमत्कार प्रतीत हुआ।
दादा के दरबार में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भक्तों ने कहा कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि श्रद्धा, विश्वास और एकता का अद्भुत प्रतीक रहा — जहां हर व्यक्ति ने “सेवा ही सर्वोच्च साधना है” का संदेश आत्मसात किया।
श्री कल्याण नगरी रानीखेड़ा श्री कल्याण धाम – श्रद्धा, चमत्कार और निस्वार्थ सेवा का सच्चा संगम है, यहाँ रविवार एवं मंगलवार को होने वाली गादी पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते है दादा के दरबार में आया कोई भी श्रद्धालु निराश होकर नहीं जाता है।