views
विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियाँ, मुख्य कार्यक्रम 8 नवम्बर को सैकड़ों लोग करेंगे राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 8 नवम्बर को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम मेंआयोजित होगा, जिसमें सैकड़ों लोग राष्ट्रगीत का सामूहिक रूप से गायन करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, विभागवार जिम्मेदारियाँ तथा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि वंदे मातरम@150 कार्यक्रम न केवल एक स्मरणोत्सव है, बल्कि देशभक्ति की भावना को सशक्त करने और नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम से प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को राज्य एवं केंद्र सरकार के निर्देशानुसार भव्य और अनुशासित रूप से आयोजित किया जाए तथा प्रत्येक आयोजन में देशभक्ति का संदेश स्पष्ट रूप से झलके।
उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों, हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड, पुलिस विभाग, सामाजिक संगठनों तथा आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों की उपस्थिति, राष्ट्रगीत गायन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, पर्यटन विभाग को स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के साथ वाद्य यंत्रों द्वारा सांगीतिक प्रस्तुतियाँ एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियाँ शीघ्र पूर्ण करने और व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।