views
एक नई शुरुआत अनुशासन और देशभक्ति की दिशा में मजबूत कदम
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में छात्राओं की लंबे समय से चली आ रही एन सी सी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। महाविद्यालय में नई एनसीसी यूनिट की स्थापना की गई है।जिसमें 100 कैडेट्स की भर्ती की जाएगी । यह भर्ती तीन वर्षों में प्रति वर्ष 33 कैडेट्स के रूप में की जाएगी। प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि इस इकाई का गठन छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।महाविद्यालय की छात्राएं लंबे समय से एनसीसी यूनिट की मांग कर रही थीं। इस नई यूनिट के गठन से अब छात्राओं को एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने, राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने और विभिन्न सामुदायिक सेवा व रक्षा संबंधी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से योगदान देने का अवसर मिलेगा।
यह न केवल शारीरिक व मानसिक दृढ़ता बढ़ाएगा, बल्कि उनमें अनुशासन, जिम्मेदारी और राष्ट्रनिर्माण के मूल्यों को भी विकसित करेगा।डॉ जसप्रीत कौर को एन सी सी ऑफिसर नियुक्त किया गया है । आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ सी एल महावर ने बताया कि भर्ती के पहले चरण के अवसर पर छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया।लगभग 110 छात्राएं भर्ती प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रही। इस वर्ष 33 छात्राओं का चयन किया जा रहा है।
5 राज एनसीसी भीलवाड़ा से पधारे श्री सतीश कुमार ,गर्ल्स कैडेट इन्स्ट्रक्टर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने एनसीसी कैडेट्स के चयन के लिए एक व्यवस्थित चयन प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें छात्राओं को कई चरणों से गुजरना पड़ा। चयन के दौरान उनकी शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय चेतना और व्यक्तित्व विकास जैसे मानकों पर मूल्यांकन किया गया। छात्राओं की सहनशक्ति और शारीरिक क्षमता को परखने के लिए दौड़ आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पश्चात् चयनित छात्राओं का इंटरव्यू सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उनकी आत्मविश्वास, संवाद कौशल, निर्णय लेने की क्षमता और टीम भावना का गहन मूल्यांकन किया गया।चयनित कैडेट्स को प्रशिक्षित एनसीसी अधिकारियों के मार्गदर्शन में शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रारंभ कराया जाएगा।
डॉ. कूकड़ा ने इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्राओं को देते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों और उच्च अधिकारियों से समन्वय के कारण ही यह यूनिट स्थापित हो पाई है। उन्होंने आगे कहा कि एनसीसी यूनिट से छात्राओं को भविष्य में रक्षा सेवाओं तथा अन्य राष्ट्रीय क्षेत्रों में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ, जिसमें छात्राओं को एनसीसी के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया गया। नवगठित एनसीसी यूनिट अब महाविद्यालय की गतिविधियों और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएगी।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ.इरफान अहमद डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, दिव्या चारण, वंदना शर्मा, शांतिलाल, अमित आकाश,जगदीश, गोपाल, पार्वती आदि सभी का सहयोग रहा।