views
सीधा सवाल। कपासन। पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। ये आयोजन देशभक्ति, स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया था।सुबह कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया। इस अवसर पर पंचायत समिति कपासन के अतिरिक्त विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह चुंडावत और सहायक विकास अधिकारी बंशी लाल खटीक सहित लोकेश चण्डालिया, मांगी लाल गुर्जर, महेंद्र कुमार चौरड़िया, भारत खिंची, माधव लाल नायक, आशीष शर्मा, प्रकाश चंद्र गर्ग, ललिता शर्मा, कन्हैया लाल सुथार, शंकर लाल सालवी, कमला खटीक, भैरू दास वैष्णव, बाबू लाल शर्मा, दीप्ति शर्मा और कीर्ति शर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।ये गीत पहली बार 1896 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन में गाया गया था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ये गीत जन जन की जुबान पर चढ़ गया और देशभक्ति का प्रतीक बन गया। इसकी लोकप्रियता के कारण अंग्रेजों ने इस पर प्रतिबंध भी लगा दिया था। 24 जनवरी 1950 को इसे भारत के राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया गया।