views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। स्थानीय महाविद्यालय, में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया । प्राचार्य डॉ आशुतोष व्यास ने बताया कि बंकिम चंद चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है एवं साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय गीत से जुड़ी विभिन्न जानकारी साझा की । प्राचार्य ने बताया स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रप्रेम की भावना का प्रचार- प्रसार करने में वन्दे मातरम की अभिन्न भूमिका रही एवं वर्तमान में भी यह 140 करोड़ भारतवासियों की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने में महत्वपूर्ण रूप से प्रासंगिक है । कार्यक्रम में पूर्व जिला समन्वयक भगवान साहू के नेतृत्व में स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ सचिन कुमार सत्तावन ने देशभक्ति के संचार में राष्ट्रीय गीत की महत्ता पर प्रकाश डाला । केंद्र सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा किए जा रहे लाइव प्रसारण कार्यक्रम को भी विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया । एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी हरफूल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ राजेन्द्र सिंघवी, सीमा विजय, डॉ नावेद मोहम्मद एवं विभिन्न संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।