views
सीधा सवाल। बेगूं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर रामनगर की सेर में शनिवार शाम बानोड़ा बालाजी दर्शन करके लौट रहे स्कूटी सवार पिता–पुत्र को एक पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में पिता की मौत हो गई, वही पुत्र को भी चोटें आई हैं। पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव ने जानकारी देते हुए बताया कि शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सामरी निवासी कमलदास बैरागी और राहुल दास बैरागी स्कूटी पर सवार होकर शनिवार शाम बानोड़ा बालाजी दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 के पास रामनगर की सेर में स्कूटी और पिकअप में भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कूटी सवार पिता कमलदास पुत्र राधेश्याम दास बैरागी उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई, वही पुत्र राहुल दास को भी हल्की चोटें आई। सूचना पर पारसोली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को काटूंदा चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा द्वारा कमलदास बैरागी को मृत घोषित कर दिया गया। पारसोली पुलिस ने मृतक के शव को बेगूं उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।