views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के आंवलहेड़ा ग्राम पंचायत के पाछून्दा गांव में श्रीमती मुन्ना देवी एवं पछारिया पुरोहित परिवार द्वारा सामुदायिक भवन पाछून्दा में 12 नवम्बर से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र के आंवलहेड़ा ग्राम पंचायत के पाछून्दा गांव में श्रीमती मुन्ना देवी एवं पछारिया पुरोहित परिवार द्वारा 12 नवंबर बुधवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन पंडित राजेश व्यास रायला वालों के मुखारविंद से होगा। बताया गया कि 12 नवंबर को भूतेश्वर महादेव पाछून्दा से बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जिसमें गांव के सभी श्रद्धालु भाग लेंगे। कलश यात्रा कथा स्थल सामुदायिक भवन पाछून्दा पहुंचेगी, जहां श्रीमद्भागवत ग्रंथ की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के प्रसंग पर झांकियां भी प्रदर्शित की जाएगी। पछारिया पुरोहित परिवार द्वारा श्रद्धालुओं से कथा में पधारकर कथा श्रवण कर आनंद लेते हुए धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया जा रहा है।