882
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र मनीष कीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया।
मनीष की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमेन्द्र नाथ व्यास ने हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने मनीष को भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ भारती मेहता, डॉ राजेश डांगी, संदीप शर्मा, महिला खेल प्रभारी डॉ. कंचन वर्मा एवं सीपी सैनी ने भी मनीष की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।