views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। वन विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत छोटीसादड़ी रेंज में कार्रवाई की गई। उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत और सहायक वन संरक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रतापसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई पूरी की गई।
इस दौरान वन खंड सुरा मंगरा स्थित गणेशपुरा गांव की वन भूमि से करीब 23 हेक्टेयर (लगभग 125 बीघा) क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। विभाग की टीम ने जेसीबी और श्रमिकों की मदद से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी की। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रतापसिंह चुण्डावत ने बताया कि मुक्त कराई गई वन भूमि पर अब आगामी दिनों में मृदा संरक्षण कार्य करवाते हुए 25 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे क्षेत्र की हरियाली बढ़ेगी और स्थानीय जैव विविधता को भी नया जीवन मिलेगा। इस दौरान उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, सहायक वन संरक्षक विक्रम सिंह राठौड़, गश्ती दल टीम प्रतापगढ़ और रेंज स्टाफ छोटीसादड़ी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई की मॉनिटरिंग की और आगे भी इस तरह के अतिक्रमण पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी।