views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में चलाए जा रहे सिंदूर रोपण अभियान के तहत बूंदी रोड स्थित नृसिंह वाटिका में सिंदूर,पारिजात सहित गुंजा के बीजों का रोपण किया गया। जानकारी देते हुए गतिविधि के धार्मिक कार्य प्रमुख गोविंद सोनी ने बताया कि मध्य प्रदेश के आसान दरियानाथ सुखानंद तीर्थ के पीठाधीश्वर महंत लालनाथ योगी, चित्तौड़गढ़ जिला गौशाला संघ के जिलाध्यक्ष एवं कनेरा क्षेत्र की प्रसिद्ध गौशाला श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा, घीसानाथ योगी आदि की उपस्थिति में धार्मिक महत्व के पौधे सिंदूर एवं पारिजात का रोपण किया गया । महंत लालनाथ योगी ने गतिविधि द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण आज संपूर्ण विश्व की प्राथमिक आवश्यकता है गतिविधि के लोगों द्वारा पंचमहाभूत्व के संरक्षण का जो काम किया जा रहा है वह सराहनीय है अतिथियों का सम्मान एकल अभियान के मनोज वैष्णव द्वारा ऊपरना ओढ़ा कर किया गया । कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के धर्मपाल गोयल, गोपाल कृष्ण दाधीच, जितेंद्र त्रिपाठी, बसंत गोयल, मुकेश माली सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।