views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत नेतावल महाराज में आयोजित नेतावल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या तथा पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा पुष्पमालाओं एवं माला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया।
समापन अवसर पर आयोजित भजन संध्या में नीमच की प्रसिद्ध भजन गायिका कृष्णा राठौर ने सांवरिया सेठ के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में सांवरिया क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बजरंग क्लब नेतावल उपविजेता रही। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य कैलाश जाट, प्रकाश नाथ, पीटीआई दुर्गा शंकर शर्मा, शिवराज सिंह, किशन जाट, घीसु खा, नरेंद्र नाथ योगी, कमलेश योगी, पंडित प्रमोद शर्मा, रतन गुर्जर, रतन जाट, मुकेश सोमानी, प्रदीप बिलोजी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।