views
सीधा सवाल। कपासन। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचोलिया में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने विद्यालय के विकास में सराहनीय योगदान दिया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बालू राम रेगर ने विद्यालय को 55 इंच एलइडी स्मार्ट टीवी भेंट की हैं। वही विज्ञान विषय के शिक्षक संदीप कुमार गर्ग ने विद्यालय के लिए ऑटोमेटिक बेल सिस्टम भेंट कर विद्यालय में तकनीकी सुविधा को बढ़ाया हैं।इस अनुकरणीय पहल का ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त कर विद्यालय परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाध्यापक भेरू लाल जीनगर ने दोनों शिक्षकों के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। और कहा कि ऐसे प्रयास अन्य शिक्षकों और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। विद्यालय परिवार ने दोनों शिक्षकों का अभिनंदन किया।और उनके इस योगदान को विद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अभिभावक उपस्थित रहे।