views
जन समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनसंपर्क को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भोपालसागर उपखंड की ग्राम पंचायत काना खेड़ा में गुरुवार रात रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल की अध्यक्षता जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की, जिसमें 75 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 60 से अधिक परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में भोपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे।
रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल कार्यवाही की गई।
कलक्टर आलोक रंजन ने एसआईआर प्रक्रिया, ऑनलाइन सेवाओं, खेल मैदान, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल परिवारों को राशन वितरण, रोड लाइट, नाला-नाली निर्माण, सफाई व्यवस्था, आदि मुद्दों पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को 10 दिन में रिपोर्ट सहित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गांव में विद्यालय के पीछे वर्षों से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत मौके पर ही करवाई गई, वहीं पाइपलाइन डलवाने, पशु बीमा, श्मशान भूमि आवंटन जैसे प्रकरणों पर भी तुरंत निर्णय लिए गए।
इसके अतिरिक्त कलक्टर ने ग्राम पंचायत की जनसंख्या के अनुसार बिजली सप्लाई, विद्यालयों की स्थिति, और सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
प्रधान हेमेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाली व सड़क निर्माण, अतिक्रमण हटाने, खेत मार्ग खोलने, आंगनवाड़ी भवन सुधार, एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। रात्रि चौपाल के दौरान एक ग्रामीण की पेंशन मौके पर ही स्वीकृत की गई।
विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा प्रशिक्षक IAS रविंद्र कुमार मेघवाल ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया, तहसीलदार, विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।