views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 13 नवंबर गुरुवार सांय जिला प्रशासन द्वारा शहीद स्मारक परिसर में भव्य दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सैकड़ों दीपों से बनाए गए विशाल स्वास्तिक चिन्ह की रोशनी से हुई, जिसने पूरे स्मारक क्षेत्र को आध्यात्मिक आभा और श्रद्धा के भावों से भर दिया।
अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने महान क्रांतिकारी और आदिवासी समाज के वीर नायक धरती आबा बिरसा मुंडा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद शहीद स्मारक पर राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को दीप समर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने कहा कि “बिरसा मुंडा केवल आदिवासी समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के प्रेरणास्रोत हैं। अत्याचार के विरुद्ध उनका संघर्ष, समाज को जागरूक करने का उनका संकल्प और देशहित के लिए उनका समर्पण आज भी हम सभी को नई दिशा देता है। ऐसे महानायकों की जयंती हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देती है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी को अपने इतिहास और वीर पुरखों के संघर्षों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
दीपों की छटा, देशभक्ति के सुर और श्रद्धा के भावों के बीच संपन्न यह कार्यक्रम शहीद स्मारक परिसर में विशेष रूप से प्रेरणादायी माहौल लेकर आया। यह आयोजन बिरसा मुंडा के त्याग और विचारों को जन-जन तक पहुंचायेगा। सीइओ जिला परिषद विनय पाठक, रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, सुधीर जैन, जिला मनोज पारीक, गोवर्धन जाट, हरिश इनानी, जिला, नंदकिशोर लोहार, दीपक शर्मा, गौरव त्यागी, वीना दशोरा, सिंपल वैष्णव, लोकेश त्रिपाठी, प्रहलाद टेलर, आशीष शर्मा, सुभाष शर्मा, विदुषी बिल्लु, इन्द्रा सुखवाल, किशन शर्मा, अरविंद सिंह, अल्का चतुर्वेदी, सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे