views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। भारत विकास परिषद निंबाहेड़ा के तत्वावधान में एक्सीलेंट माध्यमिक विद्यालय में गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारत विकास परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मेनारिया ने परिषद की स्थापना, इसके सेवा मूलक कार्यों तथा विद्यालय स्तर पर संस्कारों की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेरित किया। प्रांतीय सचिव डॉ. चेचानी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी से सीख लेने तथा मोबाइल के उपयोग के हानि लाभ के बारे में उपयोगी जानकारी साझा की। परिषद के हेमंत जोशी (पूर्व C.B.E.O.) ने आत्मविश्वास, ईमानदारी और ‘दादी की बात’ के माध्यम से बच्चों को जीवन मूल्यों से जोड़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में टीम प्रभारी पन्नालाल कुमावत सहित परिषद सदस्यों ने शिक्षिकाओं कंचन मेघवाल और ज्योति बाला राजोरा का अंगवस्त्र, शॉल व मोमेंटो से सम्मान किया।
इसी क्रम में छात्र छात्राओं हेमाक्षी यादव, दिव्या पांडे, भानु प्रताप सिंह, किशन कुमावत सहित अन्य को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु उपरना, प्रमाणपत्र व मोमेंटो प्रदान किए गए। विद्यालय संचालक कमलेश वैष्णव ने परिषद के सभी सदस्यों का उपरना पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका पूजा सोनी ने किया। गुरु वंदन की इस श्रृंखला के तहत परिषद टीम डॉ. चेचानी, श्यामलाल आमेटा, हरीश तानान, उमेश बसेर, मुकेश मेनारिया ने जावदा-2 एवं डोरिया विद्यालयों में भी 4 शिक्षकों और 8 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।