views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। वात्सल्य सेवा समिति उदयपुर द्वारा प्रत्येक एकादशी पर महाकाल मंदिर में गौ सेवा के अवसर पर सदस्यों को स्वदेशी प्रोडक्ट्स के उपयोग करने को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए उपयोग करने की सलाह दी। जानकारी में समिति के प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के 2047 तक के भारत के विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को स्वदेशी उपयोग को बढ़ावा देकर ही प्राप्त किया जा सकता है “राजस्थान गौरव” डॉ जिनेंद्र शास्त्री ने वात्सल्य सेवा समिति द्वारा प्रत्येक ग्यारस के दिन की जाने वाली गौ सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि निराश्रित गायों को बचाएं रोड पर खाद्य सामग्री को प्लास्टिक की थैलों को गांठ लगाकर न फेंके क्योंकि मवेशी, खासकर गायें, प्लास्टिक खाकर बीमार हो सकती हैं और गंभीर रूप से घायल होकर मर भी सकती हैं । प्लास्टिक की थैलियां उनके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाती हैं और फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकती हैं। कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही डालें ताकि गायों की जान को खतरा न हो। डॉ शास्त्री ने सभी को प्लास्टिक की थैलियों में खाद्य सामग्री न डालने तथा स्वदेशी वस्तुएं अपनाने को लेकर शपथ दिलायी।
कार्यक्रम में मदनलाल अग्रवाल,प्रेम अग्रवाल, महेश भावसार, प्रदीप श्रीमाली, सुधा अग्रवाल, एडवोकेट निर्मल पंडित, ओम प्रकाश खोखावत, कार्तिकेय नागर,राकेश मूंदड़ा, पीसी पटेल, जगदीप मंगल, सुरेश अग्रवाल, पूनम घारू मंजू मूंदड़ा ,रेखा अग्रवाल, ओम अग्रवाल कैलाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।