views
शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जणवा समाज की पहल
सीधा सवाल। डूंगला। जणवा समाज विकास संस्थान द्वारा समाज के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में युवा उपाध्यक्ष जगदीश जनवा अरनेड ने बताया कि यह परीक्षा तीन सेंटर अरनेड, बंबोरी, और रुडेड़ा गांव में संपन्न हुई । आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओ ने अपना भाग्य अजमाते हुए भाग लिया। परीक्षा को एक प्रतियोगी परीक्षा के पैमाने की तरह आयोजित किया गया। समय की पाबंदी एडमिट कार्ड और अन्य सभी नियमावली का ध्यान रखते हुए बच्चों को अच्छा अनुभव दिया गया| परीक्षा के अंत में समाज के भूगोल व्याख्याता डॉ राम लाल जनवा ने सभी बच्चों को इस बार बोर्ड की परीक्षा में अच्छी तैयारी करने के भी टिप्स दिए। बच्चों को बड़े लक्ष्य पर मोटिवेशन दिया गया| ग्रामीणों ने बच्चों को अल्पाहार, चाय और जलपान की व्यवस्था कर अपना बच्चो के प्रति फर्ज अदा किया। समाज के शिक्षकों ने एग्जामिनर की भूमिका निभाते हुए कार्य को संपन्न करवाया| युवा अध्यक्ष मुकेश जनवा और शिक्षा मंत्री डॉ मांगीलाल जनवा ने पर्यवेक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए पिछले एक महीने से पूरी रणनीति तैयार करके सफल आयोजन किया गया। समाज के पदाधिकारी ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।
अर्नेड सेंटर पर दसवी कक्षा के छात्रों के लिए एक मोटीवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्य कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा राम जणवा ,युवा उपाध्यक्ष जगदीश जणवा अर्नेड, प्रकाश करजु थे। गंगा राम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि समाज द्वारा इस परीक्षा करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना और पढ़ाई को एक लक्ष्य के रूप में करने के लिए बच्चों को प्रेरित करना है जिससे बच्चों को एक सकारात्मक दिशा मिल सके । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप मे दसवी और बारहवीं टॉप करने की क्षमता है बस आपको सही एग्जाम पैटर्न पर पढ़ाई करने कि जरूरत है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्नेड सेंटर पर गाँव की युवा कार्यकारिणी से खेल मंत्री विक्रम, सुरेश जनवा, गोपी लाल जनवा, दिलीप, पूनम चंद, आकाश, पवन, भगीरथ, युवराज गांव के समाजजनों ने अपनी भूमिका निभाई।