views
बीएलओ कर रहे मस्कत , किसान सुस्त, नही जुटा पा रहा संसाधन
सीधा सवाल। चिकारड़ा। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) शुरू होने के बाद से ग्रामीण अंचल के बीएलओ लगातार ग्रामीणों के संपर्क में आकर मतदाता तक गणना प्रपत्र पहुंच जा रहे हैं। इसके साथ ही गणना प्रपत्र ऑनलाइन करने में भी लगातार बने हुए हैं बड़ी सादड़ी विधानसभा के जेतपुरा चिकारड़ा मंगलवाड़ के बीएलओ लगातार संपर्क साधते हुए देर रात तक कार्य में जुटे हुए हैं। यहां यह बता दे की बीएलओ को खासकर परेशानी का सामना उस वक्त करना पड़ रहा है कि ग्रामीणों द्वारा काश्तकारी सीजन के चलते खेतों में कार्य को लेकर लगे हुए हैं वहीं उनके द्वारा बीएलओ को फोटो उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। फिर भी बीएलओ देर रात्रि तक ग्रामीणों से संपर्क कर फोटो की व्यवस्था में जुटा हुआ है। ऐसा ही जेतपुरा के साथ चिकारड़ा में देखने को मिला। यहां यह भी बता दे कि ग्रामीण अंचल में किसान इस कार्य में रुचि नहीं ले रहा है। बार-बार तकादा वाली कार्यप्रणाली को अपना कर बीएलओ कार्य को अंजाम दे रहे है । ग्रामीण इलाके में फोटो निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से भी कार्य प्रभावित होता नजर आया। दूसरी और पहलू पर नजर डालें तो ग्रामीणों में जागरूकता की कमी भी देखी गई। हालांकि बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर चुके है । इनका साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी दे रही है। बीएलओ ने बताया कि दिन रात इस कार्य को अंजाम तक पहुचांने का प्रयास कर रहे है । और शीघ्र ही प्रयास के तहत पूरा कर लिया जाएगा ।