525
views
views
अधिवक्ताओं ने चैंबर निर्माण की मांग रखी
सीधा सवाल। राशमी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह-अध्यक्ष और राजस्थान बार काउंसिल सदस्य सुरेश चंद्र श्रीमाली सोमवार को राशमी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। स्थानीय अधिवक्ताओं की मांग पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर से फोन पर वार्तालाप की। जिस पर राशमी न्यायालय में चैंबर और बार कक्ष के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत करने की अनुशंसा की। श्रीमाली ने कहा कि राज्य के वकीलों ने बिना उचित भवन और चैंबर के भी न्याय व्यवस्था को मजबूत किया है, जो उनके त्याग और समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि वकीलों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन बार रूम और अधिवक्ता चैंबर जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उन्होंने इन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराने का आश्वासन दिया। श्रीमाली ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य सरकार मिलकर वकीलों के हितों के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार से आर्थिक मदद और सुविधाओं के विस्तार को लेकर जल्द ही सकारात्मक निर्णय सामने आएगा। अधिवक्ताओं ने श्रीमाली के सक्रिय प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पहल से वकालत पेशे को नई दिशा और सम्मान मिलेगा। इस दौरे के दौरान, सुरेश श्रीमाली ने राशमी में बैठक कर बार काउंसिल ऑफ राजस्थान चुनाव के लिए अपने पक्ष में समर्थन भी मांगा।
अभिभाषक संघ राशमी के अध्यक्ष भेरूलाल अहीर की अगुवाई में कार्यालय पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह-अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीमाली, अरुण व्यास, केजी शर्मा, कैलाश चंद्र आचार्य और पीयूष शर्मा का सभी अधिवक्ताओं ने अभिनंदन किया। संघ ने उन्हें पूर्ण सहयोग का समर्थन दिया। इस अवसर पर गोविंद लाल व्यास, गोवर्धन सिंह गिलुंडिया, पुष्केंद्र सिंह चौहान, विनोद आचार्य,राकेश नुवाल, कैलाश चंद्र सुखवाल, मनोहर गिरी गोस्वामी, राजमल सुखवाल, शंभू लाल आचार्य, राजेंद्र सुखवाल, राजेश खटीक, अम्बा लाल जाट, सागर खां मेवाती, कैलाश चंद्र वैष्णव और राधेश्याम अहीर सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।